बरेली, फरवरी 22 -- ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। महिला वर्ग गी और नो गी दोनों में रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शीर्ष पर रही। मेजबान टीम ओवरआल चैंपियनशिप जीतने में सफल रही। स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी द्वितीय और सीबीएलयू भिवानी तृतीय स्थान पर रही। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 गोल्ड, सात सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल जीते। 85 अंक हासिल कर रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इससे पहले पुरुष वर्ग में भी मेजबान टीम ने चैंपियनशिप जीती थी। स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ने दो गोल्ड, दो सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते। 19 अंक प्राप्त कर टीम दूसरे स्थान पर रही। तीसरे स्थान पर रही सीबीएलयू...