बरेली, नवम्बर 2 -- बरेली। रामगंगा के घाट पर लगने वाला चौबारी मेला इस बार अपनी स्थापना के सौ वर्ष पूरे करने जा रहा है। इसकी ऐतिहासिकता को देखते हुए जिला प्रशासन ने इसे राजकीय मेला घोषित कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जा रहा है। रामगंगा के घाट पर चौबारी मेले का शुभारंभ आज होगा। इस बार मेला अपनी स्थापना के सौ वर्ष पूरे करने जा रहा है। सौ वर्ष से लगने के बाद भी मेले की अभी तक कोई स्थायी कमेटी बनी नहीं हुई है। मेले के आयोजन में फंड की कमी आड़े आती है। प्रशासनिक अधिकारियों और मेला प्रबंधकों के बीच कई बार वाद-विवाद की स्थिति भी पैदा हो जाती है। फंड के अभाव में मेले को भव्य स्वरूप प्रदान करने में दिक्कत आती है। इसी सब को देखते हुए अब चौबारी मेले को प्रशासन राजकीय मेला घोषित करवाने में जुट गया है। यह दर्जा प...