भदोही, दिसम्बर 5 -- भदोही, संवाददाता। कालीन नगरी के युवाओं को सोशल प्लेटफार्मों के जरिए चूना लगने का क्रम जारी है। गोपीगंज थाना क्षेत्र के लालपुर, जखांव के युवक को रसियन महिला ने दोस्ती करके एक लाख 11 हजार रुपये हड़प लिए। मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम किया है। उक्त गांव निवासी आशीष कुमार मिश्र ने तहरीर में कहा कि इसी साल जुलाई माह में फेसबुक के जरिए रसियन महिला से दोस्ती हुई। उसके बाद उससे वाट्सअप पर भी बातें होनी शुरू हुईं। महिला ने दोस्ती करके उनसे एक लाख 11 हजार रुपये लिए। उसके बाद धोखाधड़ी करते हुए संपर्क समाप्त कर लिया। प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज शैलेष कुमार राय ने बताया कि तहरीर पर बीएनएस की धाराओं 316 (2) और 318 (4) के तहत मिलेना सोकोलोवा मोबाइल दो मोबाइल नंबरों नाम एवं पता अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ...