बगहा, मार्च 18 -- मझौलिया,एक प्रतिनिधि। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रुलही कन्या में रुलही पैक्स चुनाव के लिये मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सम्पन्न हुआ। इसकी जानकारी जोनल मजिस्ट्रेट विजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कुल 53 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि यहां पर चार बूथ बनाए गये थे। मतदाताओं की कुल संख्या 2709 है । मतदान को लेकर महिला व पुरुष सुबह से ही कतारबद्ध दिखे। निर्वाची पदाधिकारी सीओ मझौलिया ने बताया कि आज ही मतगणना होगी और देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। चुनाव को संचालित करने में सेक्टर मजिस्ट्रेट भीम कुमार, सुधीर गुप्ता, पुलिस इंस्पेक्टर मनिंद्र कुमार, बिहारी प्रसाद निराला व मुकेश कुमार का उल्लेखनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...