बरेली, जनवरी 30 -- बरेली। बरेली कॉलेज में कड़ी निगरानी के बीच गुरुवार को भी एलएलबी की परीक्षा हुई। चीफ प्रॉक्टर डॉ. आलोक खरे ने अपनी टीम के साथ सभी परीक्षा कक्षों में जबरदस्त छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान प्रथम सेमेस्टर का एक और पंचम सेमेस्टर के चार परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। एक परीक्षार्थी रुमाल पर नकल लिखकर लाया था। विधि परीक्षा में कॉलेज में सख्ती के चलते अभी तक कुल 37 नकलची पकड़े जा चुके हैं। छात्र नेताओं पर भी जमकर कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...