सीतामढ़ी, फरवरी 14 -- शिवहर। तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के रुपौली गांव में गुरुवार को गड्ढे में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि मृत बच्ची की पहचान इसी गांव की रंजीत साह की एक वर्षीय पुत्री आरोही कुमारी के रूप में हुई है।बताया कि रंजीत साह के घर के आगे पानी से भरे हुए गड्ढे में आरोही खेलने के क्रम में लुढ़क गई और गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के कारण परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...