बुलंदशहर, जून 2 -- आर्य समाज मंदिर में हिंदू प्रेमी से शादी करने के बाद सायमनि ने अपना नाम श्रुति रख लिया है। दोनों ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। विश्व हिंदू परिषद के मेरठ प्रांत परावर्तन प्रमुख सुनील सोलंकी ने बताया कि मूलरूप से मुरादाबाद की रहने वाली सायमनि और रूपेंद्र आपस में प्रेम करते थे। वर्ष 2024 में दोनों शादी करना चाहते थे। जब सायमनि के परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने दिल्ली निवासी एक युवक के साथ उनका निकाह कर दिया। पिछले माह सायमनि रूपेंद्र के साथ घर छोड़कर आ गई और आर्य समाज मंदिर में हिंदू धर्म अपनाने की बात कही। इस पर सायमनि और रूपेंद्र दोनों के आधार कार्ड की जांच की गई। दोनों की हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह कराया गया। इसके बाद सुनील सोलंकी ने बड़े भाई के स्थान पर कन्या दान करा विवाह संपन्न कराया। सुनील सोल...