नई दिल्ली, मई 10 -- रुपाली गांगुली का शो अनुपमा, टीवी के पॉपुलर और हिट शोज में से एक है। हालांकि पिछले कुछ समय से यह शो थोड़ा कॉन्ट्रोवर्सी में है। कई एक्टर्स इस शो को छोड़ चुके हैं। अब खबर आ रही है कि मनीष गोयल ने शो छोड़ने का प्लान बनाया है। इतना ही नहीं उनके शो छोड़ने के पीछे की वजह बताई जा रही है रुपाली के साथ उनका अनबन।क्या बोले मनीष दरअसल, इंडियन फॉरम की रिपोर्ट के मुताबिक मनीष गोयल जो शो में राघव का किरदार निभाते थे वह शो छोड़ने का प्लान बना रहे हैं और इसके पीछे की वजह है रुपाली गांगुली के साथ उनकी अनबन। मनीष और रुपाली के बीच कुछ दिक्कते हैं इसलिए वह शो छोड़ रहे हैं और शो में अब दूसरा लीप आएगा।रुपाली के साथ कैसा बॉन्ड हालांकि मनीष ने इन खबरों को गलत बताया है। उन्होंने कहा, 'ये सब गलत है। रुपाली और मेरी पहचान आज की नहीं है। मैं तबसे...