नई दिल्ली, अगस्त 12 -- रुपाली गांगुली उन सेलेब में से हैं जो हमेशा स्ट्रे डॉग्स को प्यार लुटाती दिखती हैं। इतना ही नहीं वह कई बार स्ट्रीट एनिमल्स की मदद करने के लिए लोगों को भी मोटिवेट करती हैं। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक यूजर ने उनपर चिकन, मटन, बीफ और फिश खाने का आरोप लगाया है। यह सब तब कहा गया जब रुपाली ने कुत्तों के सपोर्ट में पोस्ट किया था। हालांकि रुपाली ने अब उस यूजर को करारा जवाब दिया है।क्या बोलीं रुपाली रुपाली ने लिखा, 'मैं बेघर जानवरों को खाना खिलाती रहती हूं। हर जानवर की मैं वैक्सीनेशन भी करवाती हूं। मैं एनिमल शेल्टर्स और गौशाला को सपोर्ट करती हूं, ना सिर्फ अपने शहर बल्कि पूरे इंडिया में। मैं प्राउड वेजिटेरियन हूं। मेरा बच्चा छोटे से स्ट्रे जानवरों के साथ रहा है और उन्हें प्रोटेक्ट किया है। वे प्यार और दया को समझते हैं। यह धरती...