गोरखपुर, जून 17 -- गोरखपुर। अलीगढ़ से आए व्यापारी का ऑटो में छूटा बैग खोजकर राजघाट पुलिस ने लौटाया। बैग में 60 हजार रुपये नकद थे। दरअसल, व्यापारी घंटाघर व्यापार के सिलसिले में आए थे। भूलवश ऑटो में ही उनका बैग छूट गया। इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से ऑटो की पहचान कर एलाउंस कराया और फिर बैग को रुपयों सहित खोजकर लौटा दिया। व्यापारी ने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...