हमीरपुर, अक्टूबर 27 -- राठ। कोतवाली से चंद कदम दूर स्थित कमीशन एजेंट की दुकान से किशोर ने 1.42 लाख रुपए से भरा झोला पार कर दिया। झोला लेकर किशोर कुछ दूर खड़े बाइक सवार साथी के साथ भाग गया। पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर जांच शुरू कर दी। कस्बे के इश्का गार्डन के पीछे जुगयाना मोहल्ला निवासी सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि कोतवाली के पास फुटकर गल्ला की दुकान है। रविवार सुबह तकरीबन 8 बजे वह दुकान पर आ गए। तभी एक किसान से बातचीत करने लगे। इसी दौरान दुकान पर नाबालिक किशोर आया। सुधीर गुप्ता ने बताया कि वह किसान से बातचीत करने में व्यस्त थे और दुकान में रखा 1.42 लाख से भरा झोला किशोर ले गया। कुछ ही देर बाद जब झोला नहीं दिखा तो होश उड़ गए। शोर मचाया और इधर-उधर तलाश किया। लेकिन नहीं मिला। सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो एक किशोर सीने से झो...