बांदा, नवम्बर 18 -- बांदा। संवाददाता रुपयों को लेकर पति से हुए विवाद पर युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। एक अन्य घटना में युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिल्ला थाना क्षेत्र के अतराहट गांव निवासी 25 वर्षीय शालू पत्नी अखलेश ने मंगलवार की दोपहर जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को पता चला। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शालू के परिजनों ने बताया कि शालू ने कुछ दिन पहले चचेरे देवर को पांच सौ रुपये दिए। शालू ने रुपये वापस मांगा तो उसने देने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर शालू ने बाहर रह रहे पति से मोबाइल पर बात किया। दोनों में तकरार होने पर उसने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को पता चला। इसी तरह चिल्ला कस्बा निवासी 36 वर्षीय संजय पुत्र लक्ष्मी प्रसाद ने घरेलू किसी बात से नाराज होकर जहर ...