फिरोजाबाद, अक्टूबर 25 -- फिरोजाबाद। थाना लाइनपार में अंकित यादव पुत्र दिनेश निवासी कोटला मोहल्ला ने मुकदमा दर्ज कराया है कि रुपयों को लेकर विवाद में टीटू और विकास पुत्रगण प्रमोद निवासी नगला विष्णु ने मारपीट शुरू कर दी। ईंट उठाकर पीठ में मारी और आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकले। शराब पीने से रोकने पर पीटा फिरोजाबाद। थाना नारखी में धीरज पुत्र जंगपाल निवासी गढ़ी उदी ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी पत्नी शशि ने घर के आगे शराब पीने से युवकों से मना किया। इसी बात को लेकर बबलू, मनोज पुत्रगण जंगपाल, गोलू, आसिक पुत्रगण मनोज ने मारपीट कर दी। गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। युवती घर से चली गई फिरोजाबाद। थाना नारखी में नयाबांस निवासी युवक ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी बेटी किसी से फोन पर बात करती थी। अब बेटी गायब हो ...