सीतापुर, मई 22 -- तंबौर। तंबौर थाना इलाके के ग्राम ककरहा निवासी लतीफ पुत्र मतीन उर्फ भूरे की रुपयों के लेन देन के बाबत में सलमान उर्फ इरसाद अली पुत्र याकूब निवासी मोहल्ला सिर्स टोला से विवाद हो गया। मामले में एक वीडियो भी वायरल हुआ। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। आरोप है कि पहले सलमान की पिटाई हुई। इसके बाद सलमान ने लतीफ की पिटाई कर दी। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जन रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...