पीलीभीत, अगस्त 20 -- थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम निजामडांडी निवासी श्यामाचरन पुत्र श्यामलाल ने थाना जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 18 अगस्त को दोपहर दो बजे रूपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के कारण धम्मा पुत्री मदनलाल, महेन्द्र तथा हरीश पुत्रगण मदनलाल, वीरा देवी ने उसे और उसके भाई कृष्णपाल उसकी पत्नी मूर्ति देवी तथा बहन रीता के साथ गाली गलौच करते हुए लाठी डंडों से मारापीटा। जिससे वह लोग घायल हो गए। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने घायलों का मेडीकल कराकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...