कौशाम्बी, अप्रैल 24 -- थाना क्षेत्र के जरहुआ मजरा उलाचूपुर गांव की सहदेइया पत्नी स्व. पन्ना लाल पटेल ने बताया कि उसके पति की मौत हो गई है। बेटों से अलग वह दूसरे मकान में रहती है। पीड़िता की मानें तो हफ्ते भर पहले उसने 40 हजार रुपये में अपनी एक भैंस बेची थी। रुपया बुढ़ावे में काम आए, इसलिए खाते में जमा कर दिया। आरोप है कि बेटे ने जानकारी होने पर गुरुवार की सुबह रुपयों की मांग की। मना करने पर गाली-गलौज करते हुए पत्नी के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर पहुंचे दूसरे बेटे ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई। कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...