फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 28 -- शमसाबाद, संवाददाता। रुपयों की खातिर महिला को मौत के घाट उतारने वाले ससुरालीजन घर से भाग गए। मायके वालों ने सुसुराल के लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराने को पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। एटा जिले के अलीगंज कोतवाली के कुदैशा गांव निवासी राजवीर मिश्रा ने बेटी अनू उर्फ सोनी की शादी करीब साढ़े तीन वर्ष पूर्व नगला नान गांव के निवासी गोविंद के साथ की थी। पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन पुत्री को प्रताड़ित करने लगे। बताया कि कारोबार करने के लिए 50 हजार रुपये देने का दबाव बनाया गया। इस पर उसे काम करने के लिए दिए गए लेकिन दामाद गोविंद ने कोई काम नहीं किया। उसने रुपये खर्चकर लिए। अभी तीन दिन पहले फिर रुपये मांगे। इसको देने में असमर्थता व्यक्त की तब गोविंद और उसके परिजनो...