बदायूं, फरवरी 2 -- सहसवान कोतवाली इलाके के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने बेटी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडित ने बताया कि उनकी बेटी 21 जनवरी को घर से खेत पर चाय देने के लिए घर से गई लेकिन वह खेत पर नहीं पहुंची। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी घर में घर में रखे 25 हजार रुपये व जेवर भी अपने साथ ले गई है। उन्होंने बेटी की काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जिसके बाद पीडित ने बेटी के जान माल का खतारा जाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराकर उसे तलाशने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...