प्रयागराज, अप्रैल 4 -- प्रयागराज। अतरसुइया के सूर्यांश वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जनवरी 2024 में सृजन पाठक ने बेटी की शादी के लिए तीन लाख रुपये लिए थे। तब सृजन ने रुपये 15 दिन में वापस करने की बात कही थी। सूर्यांश का आरोप है कि सृजन ने 27 मार्च को फोन कर उसे घर बुलाया और बलराम पाठक के साथ मिलकर उसे पीटकर लहूलुहान कर दिया। सूर्यांश की तहरीर पर अतरसुइया पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...