बदायूं, फरवरी 23 -- कोतवाली इलाके के गांव सकतपुर मजरा रुनईया निवासी पप्पू सिंह का आरोप है कि गांव के रिंकू से गांव के बब्लू ने 25 हजार रुपये उधार लिए थे। जिन्हें तय समय नहीं लौटाने पर पंचायत हुई जिसमें उसने गवाही कर दी। जिससे नाराज बब्लू ने पिता नन्हें के साथ मिलकर रास्ते में घेर कर पिटाई कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पिता पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...