बुलंदशहर, दिसम्बर 7 -- जिले में अवैध तरीके से जमानत कराने वाला गिरोह सक्रिय है। नगर कोतवाली में फर्जी जमानत लेने के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें एक आरोपी ने जेल में बंद तीन अन्य आरोपियों से जान-पहचान होने का दावा करते हुए जमानत कराई थी। पुलिस का मानना है कि आरोपी द्वारा रुपये लेकर जमानत कराई गई थी। नगर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में अरनियां थाने के उपनिरीक्षक सुनील कुमार की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया गया है कि जिले में फर्जी जमानतदारों की सूचना प्राप्त होने पर अभिलेखों का अवलोकन किया गया। इसमें पाया गया कि जमानतदार यतेंद्र पुत्र होती निवासी रोहिंदा थाना अरनियां द्वारा वर्ष 2020 से 2025 तक कुल तीन मामलों में तीन आरोपियों की जमानत ली गई है। इसकी क...