सहारनपुर, अक्टूबर 24 -- विवाहिता का पहले ससुराल में दहेज उत्पीड़न किया गया और फिर आरोप है कि पति ने उसे जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने का प्रयास किया और रुपये लेकर दोस्तों के हवाले भी कर दिया। किसी तरह विवाहिता ने अपनी आबरू बचाई और महिला थाने में आरोपी नामजद कराए गए। थाना रामपुर मनिहारान के एक मोहल्ले की निवासी युवती की शादी थाना क्षेत्र के ही मोहल्ला कायस्थान निवासी फहराज के साथ सन 2020 में हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि बुलेट और 2 लाख की मांग करते हुए ससुराल में उसका उत्पीड़न किया गया और फिर पंचायत होने पर फैसले के अनुसार पति उसे लेकर अलग किराए के मकान में रहने लगा। मगर वह उसके पास मकान में नहीं आता था। विवाहिता का आरोप है कि पति के दो दोस्त मोहल्ले निवासी कबीर पुत्र वहीद व मोहसिन पुत्र नन्हा उसके पास कमरे में आकर उससे छेड़छाड़ करते थे औ...