प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 15 -- बाबागंज। महेशगंज थाना क्षेत्र के ऐमांपुर विंधन गांव निवासी अमरनाथ तिवारी ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि छह बीघा जमीन के बैनामा के लिए ऐमापुर विंधन निवासी एक व्यक्ति से 28 जून 2021 में सौदा हुआ। 24 अक्तूबर 2024 तक 99 लाख 50 हजार रुपये देने के बावजूद वह जमीन का बैनामा नहीं कर रहे हैं। बैनामा से मुकर रहे हैं। पीड़ित अमरनाथ की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। एसओ मनोज कुमार तोमर का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...