लखनऊ, दिसम्बर 3 -- मड़ियांव इलाके में हुई घटना, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच आटो चालक ने साथियों संग मिल अंजाम दी घटना, चीख दबाने को तेज कर दी म्युजिक लखनऊ, संवाददाता। मड़ियांव इलाके में ऑटो चालक ने साथियों संग मिलकर पहले एक कैटरिंग कारोबारी को लिफ्ट दी, फिर रास्ते में म्यूजिक बजाकर सरेराह मोबाइल लूट कर 28 हजार रुपये भी ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने विरोध किया तो बदमाशों ने पिटाई कर उसे चलते आटो से नीचे गिरा दिया और भाग निकले। सीतापुर के सिधौली निवासी योगेंद्र कैटरिंग का काम करता है। योगेंद्र के मुताबिक सोमवार को वह गोमतीनगर से शादी समारोह में काम के बाद रात 3 बजे चंद्रा हास्पिटल ढाल के पास सवारी का इंतजार कर रहा था। तभी सफेद और नीले रंग का ऑटो वहां पर पहुंचा। ऑटो में चार लोग बैठे थे। पूछने पर चालक उसे भिठौली क्रासिंग तक ले जाने को त...