मधेपुरा, मई 12 -- बिहारीगंज। छड़ - बालू मंगा कर रुपये देने से इंकार किए जाने पर मार डालने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया गया कि तुलसिया वार्ड पांच निवासी शंभू प्रसाद यादव का पुत्र कौशल यादव ने चौसा थानाक्षेत्र के अरजपुर वार्ड सात निवासी जयकृष्ण साह के पुत्र रमेश कुमार से 14938 रुपये का बालू और 54234 रुपये का छड़ नौ मई को मंगवाया था। निर्माण सामग्री सुपुर्द करने के बाद रुपये मांगने पर कौशल यादव ने रमेश को बभनगामा चौक पर बैठा कर रूपया लाने की बात कही। इसके बाद कौशल वहां से निकल गया। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर रमेश ने उसको मोबाइल पर फोन किया। फोन पर कौशल ने रुपये नहीं देने और ज्यादा इधर- उधर करने पर जान से हाथ धोने की धमकी दी। थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि रमेश कुमार के आवेदन के आधार पर के...