गुड़गांव, मई 23 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। उधार दिए 48 हजार रुपये दोस्त से वापस मांगना मंहगा पड़ गया। आरोपियों ने पहले शराब पिलाई और उसके बाद चोरी का आरोप लगाते हुए पत्थर से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर भोंडसी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घामड़ोज गांव निवासी अमित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह निजी कंपनी में काम करते हैं। उसने दो साल पहले दोस्त जोगिंद्र को 48 हजार रुपये उधार दिए थे। अब रुपयों की आवश्यकता होने पर जोगिंद्र से रुपये वापस मांगे। जोगिंद्र ने पैसे देने के लिए 13 मई अमित को बीएसएफ कैंप के पास बुलाया। जब अमित वहां पहुंचे जो जोगिंद्र व उसके दो-तीन साथी पहले से ही वहां बैठकर शराब पी रहे थे। अमित ने भी शराब पी। शराब पीने के बाद जोगिंद्र अमित को अपने घर लेकर गया। आरोप है कि यहां जोगिंद्...