समस्तीपुर, सितम्बर 13 -- वारिसनगर। थाना क्षेत्र के अकबरपुर गोविंदपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने शंकर सहनी के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। पीड़ित ने थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें ग्रामीण अमरनाथ सहनी को अरोपित किया है। उसने कहा कि आरोपी ने पांच सौ रूपये की मांग किया था। इंकार करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया। वहीं थाना मे शिकायत करने पर जान से मारने की धमीक दी। पुलिस प्राथमिकी दर्जकर मामले की छानवीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...