बस्ती, जनवरी 31 -- छावनी। विक्रमजोत चौकी खराब वजहों के कारण क्षेत्र में हमेशा चर्चा में रहती है। आरोप है कि बाइक छुड़ाने के नाम पर चढ़ावा नहीं चढ़ाने पर 5-5 हजार रुपये का चालान काट दिया। बीते मंगलवार के दिन में बाल्मीकि इंटर कालेज के 10वीं कक्षा के दो बच्चों में मारपीट हो गई। क्लास टीचर ने डांटकर शांत कराया। स्कूल की छुट्टी होने पर पुलिस चौकी के पास दुबारा मारपीट कर लिया। चौकी के सिपाहियों ने तीन बाइक सहित चार बच्चों को पकड़कर चौकी पर ले आए। बाद में शंकरपुर और गोपालपुर गांव के काफी लोग पुलिस चौकी पर जुट गए। चौकी इंचार्ज रितेश कुमार सिंह ने बच्चों को परिजनों के हवाले कर दिया। लेकिन तीनों बाइकों को नहीं छोड़ा। बाइक छुड़ाने के लिए लोग तीन दिनों से चक्कर लगा रहे थे। गांववालों ने आरोप लगाया कि चौकी पुलिस बाइक छोड़ने के नाम पर 30 हजार रुपये मां...