संभल, मई 2 -- कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के गांव कैल की मढ़ैया के एक युवक ने थाना धनारी क्षेत्र के गांव मानकपुर के युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। युवक ने शेयर मार्केट में 12 दिन में पैसे दोगुने करने का वादा करके पीड़ित से 2 लाख 20 हजार रुपये ले लिए, लेकिन अब आरोपी न तो रुपये लौटा रहा है और न ही फोन उठाता है। पीड़ित ने इस मामले में धनारी पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के गांव कैल की मढ़ैया निवासी मुनीश कुमार ने गुरुवार को धनारी पुलिस को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि लगभग दस माह पहले वह गांव मानकपुर के बिजेंद्र से मिला था। बिजेंद्र ने कहा कि वह शेयर मार्केटिंग का काम करता है और 12 दिन में पैसे दोगुने करने का वादा किया। विश्वास कर मुनीश ने 29 अक्टूबर 2024 को 2 लाख 20 हजार रुपये बिजेंद्र को दे दिए। 12 दिन बाद जब मु...