मधुबनी, जून 13 -- हरलाखी। घर में घुसकर चोरी करने के आरोप में दो लोगों को हरलाखी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला थाना क्षेत्र के कान्हरपट्टी गांव का है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान कान्हरपट्टी गांव के ही साकिर मंसूरी व मोहिद मंसूरी के रूप में हुई है। दोनो आरोपित रात करीब ग्यारह बजे गांव के ही संजुला देवी व शत्रुघ्न कुमार के घर में घुसकर 25 हजार रुपये की चोरी कर ली। गृहस्वामी की नींद खुलने पर दोनो को पहचान लिया। गृहस्वामी ने डायल 112 नंबर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दोनो आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अनुप कुमार ने बताया कि दोनो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...