हरदोई, मई 29 -- हरदोई। कासिमपुर थाने में गांव बड़ा नेवादा गौसगंज निवासी युवक ने दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। बड़ा नेवादा गौसगंज गांव निवासी नौशाद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि युवती महक ने उनके घर में रखे 30 हजार रुपये चोरी कर लिये। जब उसने शिकायत की तो उसके परिवार के पप्पू ने उसे जान से मारर डालने की धमकी दी। थाना प्रभारी आदित्य कुमार मौर्य ने बताया कि मामले की विवेचना उप निरीक्षक पुष्कर वर्मा को सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...