नई दिल्ली, अप्रैल 5 -- मुंबई। नीतिगत ब्याज दर को यथावत रखने के रिजर्व बैंक के फैसले के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नौ पैसे मजबूत होकर 83.30 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशों में प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने तथा कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी ने रुपये में तेज बढ़त पर अंकुश लगा दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.44 प्रति डॉलर पर खुला। दिन के कारोबार में यह 83.26 के उच्चस्तर और 83.45 प्रति डॉलर के निचले स्तर के बीच रहने के बाद नौ पैसे की बढ़त के साथ 83.30 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। गुरुवार को रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ 83.39 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...