प्रयागराज, जून 19 -- प्रयागराज, संवाददाता। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के तारा भोपतपुर गांव में पड़ोसियों ने रुपये के विवाद में दंपती को पीटकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने मामले में चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। तारापुर भोपतपुर निवासी शालिकराम ने पुलिस को बताया कि 16 जून को मंडी से सब्जी बेचकर घर की ओर आ रहा था। रास्ते में कहीं उसके रुपये गिर गए। इसी बात को लेकर जब घर पहुंचा तो आपस में ही कहासुनी हो रही थी। आरोप है कि उक्त लोग बेमतलब मामले में विवाद करते हुए अभद्रता करने लगे। धारदार हथियार से हमला कर पीड़ित व पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...