हरदोई, जनवरी 19 -- बिलग्राम। पसनेर गांव में पैसों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जो देखते-देखते मारपीट में बदल गया। एक पक्ष ने फावड़े और लाठी-डंडों से हमला कर दो सगे भाइयों को गंभीर घायल कर दिया। घायल मोनू ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने उसकी जेब से जबरन पैसे निकाल लिए। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की। फिर उस पर फावड़े से हमला कर दिया। हमले में मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। मोनू को बचाने के लिए उसका भाई सचिन मौके पर पहुंचा तो हमलावरों ने उस पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इससे वह भी घायल हो गया। परिजनों ने दोनों भाइयों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित मोनू की तहरीर पर बिलग्राम थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। कोतवाल अरविंद कुमार राय ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है। मामले...