पटना, दिसम्बर 4 -- प्रदेश राजद के महासचिव भाई अरुण कुमार ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा है कि डॉलर के मुकाबले रुपये का गिरना कब बंद होगा। गुरुवार को जारी बयान में राजद नेता ने कहा कि रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर चला गया है। एशिया की 10 टॉप करेंसी में भारतीय रुपया नहीं है। डॉलर के मुकाबले जब रुपये की कीमत 54 रुपये पहुंची थी तो तत्कालीन गुजरात के सीएम ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि जब पड़ोसी देशों के रुपये की कीमत नहीं गिरती है तो भारत के रुपये में गिरावट क्यों हो रही है। अब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताना चाहिए कि आखिर रुपए में इस तरह गिरावट क्यों हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...