बरेली, मई 22 -- नवाबगंज थानाक्षेत्र के हरदुआ किफायतुल्ला गांव की उर्मिला देवी पत्नी अमित कुमार का आरोप है कि उन्होंने अन्य महिलाओं के साथ रोजगार के लिए जिला उद्योग केन्द्र में आवेदन किया था। वहां के एक बाबू ने उनकी फाइल को पास कराकर बैंक भेजने की बात कहकर उनसे 15 हजार रुपये ऐंठ लिए। 20 दिन में फाइल बैंक पहुंचने की बात कही गई थी, लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी बैंक में फाइल नहीं पहुंची तो उसने बाबू से फाइल भेजने की बात कही। तब वह पांच हजार रुपये की और मांग करने लगा। जिससे परेशान उर्मिला देवी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...