नई दिल्ली, जुलाई 3 -- नई दिल्ली। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को रुपया शुरुआती नुकसान से उबर गया और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 31 पैसे की बढ़त के साथ 85.31 (अस्थायी) पर बंद हुआ। घरेलू मुद्रा में मजबूती विदेशों में प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रहने और अमेरिकी बॉन्ड पर प्रतिफल घटने की वजह से आई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका से एडीपी गैर-कृषि रोजगार के उम्मीद से कमजोर आंकड़ों के कारण डॉलर में गिरावट आई। उन्होंने कहा कि वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भी स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...