नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- मुंबई। डॉलर इंडेक्स में तेज गिरावट और घरेलू शेयर बाजार में उछाल के बीच सोमवार को रुपये में लगातार पांचवें सत्र में तेजी जारी रही और यह 25 पैसे की बढ़त के साथ 85.13 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि डॉलर इंडेक्स 99 अंक के स्तर से नीचे टूटता हुआ अपने तीन साल के सबसे निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा, विदेशी कोषों का निवेश प्रवाह बढ़ने और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने भी रुपये को फायदा पहुंचाया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.15 पर खुला और डॉलर के मुकाबले दिन के उच्चतम स्तर 85.03 और निम्नतम स्तर 85.19 के बीच घूमने के बाद कारोबार के अंत में 85.13 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। यह पिछले बंद स्तर से 25 पैसे की बढ़त है। बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुप...