नई दिल्ली, अगस्त 5 -- मुंबई। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मंगलवार को 16 पैसे टूटकर 87.82 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि रुपया दबाव में है और इस सप्ताह भी यही स्थिति रह सकती है, क्योंकि अमेरिका ने रूसी कच्चा तेल खरीदना जारी रखने पर भारत पर उच्च शुल्क लगाने की धमकी दी है। साथ ही भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की अनिश्चितता घरेलू बाजार की धारणा को प्रभावित कर रही है। जानकारों ने कहा, हमारा अनुमान है कि रुपये में गिरावट जारी रहेगी क्योंकि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता घरेलू बाजार की धारणा को प्रभावित कर रही है। घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी और विदेशी पूंजी की निकासी से रुपये पर और दबाव पड़ सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति से पहले रुपया भी कमजोर रह सकता है। बाजार को केंद्...