नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- मुंबई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे टूटकर 88.31 (अस्थायी) पर बंद हुआ। निवेशकों ने जोखिम से बचने की बढ़ती धारणा के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एच-1बी वीजा शुल्क में बढ़ोतरी से भारतीय लोगों द्वारा विदेश से पैसा भेजने पर होने वाले प्रभाव को लेकर चिंता जताई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि एच-1बी वीजा शुल्क में हालिया बढ़ोतरी से निकट भविष्य में भारतीय आईटी शेयरों से पूंजी निकासी हो सकती है और भारतीय रुपये पर दबाव पड़ सकता है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया 88.20 पर खुला, फिर कारोबार के दौरान इसने 88.34 के निचले स्तर और 88.12 के उच्चस्तर को छुआ। अंत में घरेलू मुद्रा 88.31 (अस्थायी) पर बंद हुई, जो पिछले बंद भाव से 15 पैसे की गिरावट है...