नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- मुंबई। विदेशों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से उबरकर 11 पैसे की बढ़त के साथ 88.66 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि मजबूत डॉलर, विदेशी कोषों की निकासी और सुस्त घरेलू शेयर बाजार ने रुपये में तेज बढ़त को रोक दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया 88.55 पर खुला और इसने डॉलर के मुकाबले 88.28 के दिन के उच्चतम स्तर को छुआ। इसने 88.67 के निचले स्तर को भी छुआ और सत्र के अंत में डॉलर के मुकाबले 88.66 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद स्तर से 11 पैसे की बढ़त है। रुपया 14 अक्टूबर को डॉलर के मुकाबले 88.81 के अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...