नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- मुंबई। प्रमुख विदेशी प्रतिद्वंद्वी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को रुपया, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 10 पैसे बढ़कर 88.60 (अस्थायी) पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में सुस्त कारोबारी धारणा और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी ने रुपये की तेज बढ़त को रोक दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया 88.51 पर खुला और इसने डॉलर के मुकाबले 88.49 के उच्चस्तर को छुआ। यह 88.66 के दिन के निचले स्तर तक भी आया। सत्र के अंत में यह 88.60 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो अपने पिछले बंद स्तर से 10 पैसे अधिक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...