कौशाम्बी, सितम्बर 18 -- मंझनपुर, संवाददाता। मंझनपुर तहसील के सरसवां गांव की एक महिला ने राजस्व कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का इल्जाम है कि रुपया लेकर विपक्षी के पक्ष में गलत रिपोर्ट लगा दी है। सरसवां गांव की संवरिया पत्नी पियारे ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसको गांव में पट्टा मिला था। जमीन अब भूमिधरी हो चुकी है। भूमि की पैमाइश के लिए उसने वाद दाखिल कर रखा था। आरोप है कि इसके लिए उसने राजस्व कर्मचारियों को रुपया भी दिया, लेकिन कर्मचारियों ने जांच से पहले विपक्षी से भी रुपया लेकर गलत रिपोर्ट लगा दी। जिसका फायदा उठाकर विपक्षी अब उसकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...