कौशाम्बी, जून 22 -- सरायअकिल के बेनीराम कटरा चौराहा में गुटखा-सिगरेट का रुपया मांगने पर दुकानदार को दबंग युवकों ने जमकर पीटा। विरोध करने पर सामान फेंक दिया। दूसरे दिन कारोबारी की दुकान में दबंगो ने फायरिंग भी की। सरायअकिल थाना के बेनीराम कटरा निवासी भारत लाल साहू पुत्र इंद्रपाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसने चौराहा में दुकान खोल रखी है। शनिवार की शाम को युवक उसकी दुकान पर आए। सामान खरीदा। गुटखा व सिगरेट का रुपया मांगने पर युवकों ने अभद्रता शुरू कर दी। विरोध किया तो उसको जमकर मारापीटा। इस दौरान दुकान का सामान भी नष्ट कर दिया। मामले की शिकायत सरायअकिल थाना पुलिस से की। मामले की जांच पुलिस कर रही थी। रविवार की शाम को दोबारा दबंग युवक आए और सरेआम उसकी दुकान के सामने असलहों का प्रदर्शन करते हुए फायरिंग की। पुलिस ने दबंग युवकों की तला...