कौशाम्बी, मार्च 6 -- प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर कस्बा स्थित अलीगंज निवासी मो. अरशद ने बताया कि उसने कड़ा के लेहदरी गांव में रहने वाले मोहसिन पुत्र बऊवा को अपने घर में इलेक्ट्रिक का काम करने का ठेका 34 हजार पांच सौ रुपये में दिया था। तीन महीने पहले तय रकम भी दे दी थी। बात यह हुई थी कि मकान निर्माण के बाद इलेक्ट्रिक का काम कर दिया जाएगा। आरोप है कि विपक्षी मोहसिन ने मकान निर्माण के बाद इलेक्ट्रिक का काम नहीं किया। बुधवार को रुपया लौटाने की बात कर उसने पीड़ित को अपने घर बुलाया। वहां पड़ोसियों के साथ मिलकर पीड़ित के साथ उसके भाई रिजवान की भी बेरहमी से पिटाई की। हमलावरों से पीड़ित की चार पहिया गाड़ी तोड़ डाली। इस संबंध में कड़ा धाम थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर घायल भाइयों का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों की तलाश की ...