नई दिल्ली, जनवरी 31 -- मुंबई। शुक्रवार को रुपया अपने शुरुआती नुकसान से उबरकर कारोबार के अंत में तीन पैसे की तेजी के साथ 86.59 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में तेजी से रुपये को जो समर्थन मिला, वह विदेशी कोषों की निकासी की वजह से जाता रहा। इसके अलावा मासांत अंत की डॉलर मांग की वजह से भी रुपये का लाभ सीमित रहा। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी की सतत निकासी तथा तेल आयातकों की डॉलर मांग और कमजोर जोखिम क्षमता के कारण विदेशी बाजारों में डॉलर की व्यापक मजबूती के कारण रुपये पर दबाव जारी रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...