नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- मुंबई। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया शुरुआती बढ़त गंवाकर दिन के अंत में तीन पैसे टूटकर 89.70 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में तेजी का लाभ कच्चे तेल की कीमतों में सुधार से जाता रहा। बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता में प्रगति की कमी का असर कारोबारी धारणा पर पड़ा, जबकि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में कमजोरी ने घरेलू मुद्रा को निचले स्तर पर सहारा दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 89.53 पर खुला, फिर दिन के कारोबार में 89.45 के उच्च स्तर पर पहुंचा, जो पिछले बंद भाव से 22 पैसे की बढ़त है। कारोबार के अंत में रुपया 89.70 (अस्थायी) पर था, जो पिछले बंद भाव से तीन पैसे की गिरावट है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...