नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- मुंबई। विदेशी संस्थागत निवेशकों के मजबूत प्रवाह और डॉलर की कमजोरी के बीच रुपये ने बुधवार को अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से थोड़ी मजबूती दिखाई और चार पैसे चढ़कर 88.11 रुपये प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में गतिरोध दूर होने के संकेत और घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान से रुपये को समर्थन मिला। हालांकि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने मजबूती को सीमित रखा। मंगलवार को रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर 88.15 तक गिर गया था। शुक्रवार को रुपये ने अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 88.38 पर पहुंचा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...