नई दिल्ली, अगस्त 19 -- मुंबई। सकारात्मक घरेलू शेयर बाजारों के समर्थन से रुपया मंगलवार को 40 पैसे मजबूत होकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.99 (अस्थायी) पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण में की गई घोषणा के अनुसार जीएसटी पुनर्गठन को लेकर आशावाद के बीच भारतीय रुपया एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। रुपये के सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करने की उम्मीद है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक के बाद अमेरिका द्वारा अतिरिक्त शुल्क को लेकर चिंता कम होने से निवेशकों की धारणा को बल मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...