नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- मुंबई। विदेशी पूंजी की निकासी और घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच रुपया सोमवार को आठ पैसे टूटकर 89.98 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि विदेशी निवेशकों की ओर से निरंतर पूंजी निकासी और आयातकों की डॉलर की बढ़ती मांग ने निवेशकों के विश्वास को कमजोर किया है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये कई कारणों से दबाव में है। इसमें जोखिम से बचने की प्रवृत्ति में बदलाव भी शामिल है। यह छुट्टियों से पहले विदेशी निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी का नतीजा है। साथ ही आयातकों से डॉलर की बढ़ी हुई मांग भी शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...